क्रिकेट के इतिहास में टी-20 का प्रारूप मुख्य तौर पर विस्फोटक बल्लेबाजी का ही खेल माना जाता है। कम समय में खत्म होने वाले इस खेल में प्रशंसक बल्लेबाज द्वारा विस्फोटक पारियों का खूब आनंद उठाते हैं। आज के समय में हर देशों में में टी-20 लीग खेलते वक्त मैदानों को भी छोटा बनाया जाने लगा है ताकि प्रशंसकों का खूब मनोरंजन हो। बीसीसीआई ने देश के युवा और बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज में वर्ष 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की और पिछले 12 वर्षों में, आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर पूरे विश्व में काफी नाम कमाया है।
भारतीय टीम के पास पहले बड़े शॉट्स खेलने वाले खिलाड़ियों की काफी कमी थी। युवराज सिंह, एमएस धोनी और यूसुफ पठान जैसे कुछ ही खिलाड़ी विस्फोटक अंदाज में खेलने में सक्षम थे। हालांकि जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से कई ऐसे खिलाड़ी भी आए हैं जिन्होंने अपनी टी-20 की प्रतिभा को दिखाया है।
यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने भी कोरोनावायरस के लिए दान देने का किया ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी
जिस तरीके से बल्लेबाजों ने विस्फोटक रूप अपनाया है ठीक उसी तरीके से गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव लाए हैं, ऐसे में फिर चाहे टी20 क्रिकेट हो या फिर कोई दूसरा प्रारूप बड़े छक्के लगाना कभी भी आसान काम नहीं होता। हालांकि कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के दौरान एक पारी में काफी बड़े शॉट्स लगाए हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको पीने से भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक बारे में 10 से अधिक छक्के लगाए हैं:
#3 संजू सैमसन
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और इस वक़्त राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलने वाले संजू सैमसन ने हमेशा राजस्थान टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान सैमसन ने युसूफ पठान को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सैमसन ने आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई की और 92 रनों की नाबाद पारी के दौरान 2 चौके और 10 छक्के लगाए। उस दिन उनका स्ट्राइक रेट 204.44 का था और वह महज 8 रनों से अपने शतक से चूक गए थे।