#2 युवराज सिंह
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पंजाब की फ्रेंचाइजी से की थी। हालांकि इसके बाद वह कई और टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई दिए और उनकी आखिरी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस साबित हुयी। मुंबई ने युवराज को आईपीएल 2019 के लिए अपनी टीम के साथ जोड़ा था। युवराज को उस सीजन पूरे मैचों में नहीं खिलाया गया था और वह कुछ मैच ही खेले थे। हालांकि सीजन के अंत में मुंबई इंडियंस ने खिताबी जीत हासिल की थी। उस सीजन के बाद युवराज ने जून, 2019 में संन्यास का ऐलान कर दिया था।
#3 लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका मुंबई इंडियंस की कामयाबी में बहुत ही अहम रोल रहा है। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में की थी तथा अपने करियर का अंत रोहित शर्मा की कप्तानी में किया। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में मलिंगा का नाम सबसे ऊपर मौजूद है। आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला मलिंगा के आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला था और उन्होंने फाइनल मुकाबले में अंतिम गेंद पर शार्दुल को आउट कर अपनी टीम को 1 रन से मैच जिताकर ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।