#1. जोस बटलर
एक आदर्श सलामी बल्लेबाज उसको माना जाता है जो नई गेंद से मिलने वाली स्विंग को अच्छी तरह से खेल सके और पॉवरप्ले के पहले 6 ओवरों में ना केवल विकेट बचाये बल्कि तेज़ी से रन भी बना सके। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर में ये सभी क्षमताएं हैं। वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि मुंबई की तरफ से इस सीज़न में रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने उतर रहे हैं लेकिन फिर भी यह जोड़ी टीम को उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहे हैं और इस सीजन में ऑरेंज कैप की सूची में 10वें स्थान पर हैं। 28 वर्षीय बल्लेबाज़ ने अभी तक खेले चार मैचों में 137.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 139 रन बनाए हैं। बटलर ऐसे तीसरे प्रमुख खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में रिटेन ना करने का मलाल मुंबई इंडियंस को हो रहा होगा।