3 खिलाड़ी जिनका उनकी काबिलियत के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने इस्तेमाल नहीं किया 

क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की काबिलियत का फायदा नहीं उठाया
क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की काबिलियत का फायदा नहीं उठाया

#2 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजों में गिना जाता है। चहल ने अपनी लेग स्पिन से भारतीय टीम के लिए तथा आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और खुद को एक मैच विनर गेंदबाज बनाया। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने से पहले यह गेंदबाज मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। 20211 से लेकर 2013 तक टीम का हिस्सा रहने के बावजूद इन्हें मात्र एक मैच ही खेलने का मौका मिला। उस मैच में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 34 रन दिए थे।

इसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया और वह आरसीबी के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने कई मैच अपनी गेंदबाजी से जितवाए।

#1 क्रिस लिन

क्रिस लिन
क्रिस लिन

क्रिस लिन एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी काबिलियत का मुंबई इंडियंस ने बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं किया है। इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 2020 के ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। लिन को उस सीजन एक भी मैच में नहीं खिलाया गया और 2021 के सीजन भी उन्हें डीकॉक के ना होने पर खिलाया गया और अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पहले मैच के बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया। लिन के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने विस्फोटक बल्लेबाजी की कला है लेकिन मुंबई ने अभी तक इसका सही से इस्तेमाल नहीं किया।

Quick Links