4 बल्लेबाज जो IPL में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं 

रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक
रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक

#2 दिनेश कार्तिक (58 बार)

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई टीमों के लिए खेला है। हालांकि इस बल्लेबाज को अभी तक अपनी घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में कार्तिक ने अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी की है। इन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 203 मैच खेलते हुए 129.88 के स्ट्राइक रेट से कुल 3946 रन बनाए हैं। कार्तिक भी बल्लेबजी करने के दौरान कई बार सस्ते में ही पवेलियन लौट गए हैं। कार्तिक के नाम आईपीएल में कुल 58 सिंगल डिजिट स्कोर दर्ज हैं।

#1 रोहित शर्मा (58 बार)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। भले ही रोहित शर्मा ने अपनी बड़ी-बड़ी पारियों से मुंबई इंडियंस को कई मैच जिता कर दिए हैं लेकिन ना चाहते हुए भी आईपीएल में उनके नाम 58 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह आईपीएल में कुल 207 मैच खेलते हुए 130.50 के स्ट्राइक रेट से कुल 5480 रन बना चुके हैं।

Quick Links