#2 57 गेंदों पर 117*, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, आईपीएल 2018 फाइनल
आईपीएल 2017 में 8 मैचों में मात्र 71 रन बना पाने वाले शेन वॉटसन को ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। चेन्नई की टीम जो हमेशा से सीनियर खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर करती है, वॉटसन ने इस टीम को अपने प्रदर्शन से इस टीम को निराश नहीं किया और टीम को तीसरा ख़िताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आईपीएल 2018 के फाइनल में हैदराबाद के 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वॉटसन ने मात्र 57 गेंदों में 117 रन की नाबाद पारी खेली थी।
#1 59 गेंदों पर 80 रन, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, IPL 2019 फाइनल
शेन वॉटसन के आईपीएल करियर की यह पारी उनकी टीम को जीत तो नहीं दिला पाई लेकिन यह पारी दर्शकों को वॉटसन के सराहनीय जज्बें के लिए याद रहेगी। आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वॉटसन घुटने से खून निकलने के बावजूद वो तब तक डटे रहे, जब तक वो आउट नहीं हुए। वॉटसन मुंबई के 150 रनों के जवाब में अकेले ही 80 रन की शानदार पारी खेली थी। दुर्भाग्य से उनकी टीम यह मैच मात्र 1 रन से हार गयी थी।