4 बड़े रिकॉर्ड जो बतौर कप्तान ऋषभ पंत पहले ही IPL  सीजन में अपने नाम कर सकते हैं 

ऋषभ पंत बतौर कप्तान अपना पहला आईपीएल सीजन खेलेंगे
ऋषभ पंत बतौर कप्तान अपना पहला आईपीएल सीजन खेलेंगे

#2 कप्तान के तौर पर अपने पहले ही सीजन में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करना

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

यह रिकॉर्ड आईपीएल की शुरुआत से अभी तक राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न के नाम है। शेन वॉर्न ने आईपीएल 2008 में बतौर कप्तान 13 मैचों में जीत दर्ज करते हुए राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल ख़िताब जितवाया था। आगामी आईपीएल सीजन ऋषभ पंत का बतौर कप्तान पहला आईपीएल सीजन होगा और उनके पास एक मजबूत स्क्वॉड है, जो किसी भी टीम को हराने के लिए काफी है। ऐसे में पंत के नाम इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।

#1 एक सीजन में विकेटकीपर-कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन

केएल राहुल
केएल राहुल

आईपीएल 2020 में पहली बार कप्तानी कर रहे विकेटकीपर केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और महज 14 पारियों में 670 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया था। राहुल की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाई थी लेकिन इनका प्रदर्शन सराहनीय था। आगामी आईपीएल सीजन में विकेटकीपर ऋषभ पंत भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने जा रहे हैं, ऐसे में उनके पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा।

Quick Links