#2 हार्दिक पांड्या (57) बनाम किंग्स XI पंजाब, 2019
मुंबई इंडियंस के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी मुंबई इंडियंस को कई हारे हुए मैच जिता चुके हैं। इनके नाम पर पर भी एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में कुल 57 रन दे डाले थे जिसकी बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा था। मुंबई ने यह मैच पोलार्ड की 31 गेंदों में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत जीत लिया था।
#1 लसिथ मलिंगा (58 ) बनाम किंग्स XI पंजाब, 2017
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 2017 में किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 58 रन दिए थे और यह उनके आईपीएल करियर का सबसे महंगा स्पेल बन गया था। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने आतिशी पारी करते हुए मात्र 15.3 ओवरों में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था।