IPL Records - 4 दिग्गज भारतीय गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल में जीती है पर्पल कैप

प्रज्ञान ओझा
प्रज्ञान ओझा

#3 रुद्र प्रताप सिंह

रुद्र प्रताप सिंह
रुद्र प्रताप सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे रुद्र प्रताप सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी। जिसके बाद आईपीएल के दूसरे ही सीजन में आरपी सिंह ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। 2009 के आईपीएल में आरपी सिंह ने 16 मैचों में 23 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी। जिसके बाद कोच्चि टस्कर्स केरल ने आरपी सिंह को 2011 की नीलामी में खरीद लिया था। आरपी सिंह ने अपने आईपीएल करियर में 82 मैचों में 7.90 के इकॉनमी रेट से 90 विकेट लिए हैं।

#2 मोहित शर्मा

मोहित शर्मा
मोहित शर्मा

मोहित शर्मा का नाम ऐसे खिलाड़ियों में शुमार होता है, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम में जगह बनाई। 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित शर्मा ने उस सीजन में 15 मैचों में 20 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद 2014 में भी उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया और 16 मैचों में उस सीजन के सर्वाधिक 23 विकेट अपने नाम किए और साथ ही पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया। हालांकि 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल होने के बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 85 मैचों में 8.41 के इकॉनमी रेट से कुल 91 विकेट लिए हैं।

#1 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंन आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप हासिल की है। उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो बार पर्पल कैप अपने नाम की है। भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और दोनों सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की। 2016 में जहां भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में 7.42 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए थे, तो वहीं 2017 के आईपीएल में भी उन्होंने 14 मैचों में 7.05 के इकॉनमी रेट से कुल 26 विकेट चटकाए थे। भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 117 मैचों में 7.24 के इकॉनमी रेट से 133 विकेट लिए हैं।

Quick Links