IPL: 5 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे लंबे छक्के लगाए हैं

रॉस टेलर
रॉस टेलर

किसी भी क्रिकेट फैन को अगर इस खेल में चौके और छक्कों की बारिश देखने का मन हो, तो उसके जहन में सबसे पहले एक ही नाम आता है और वो है इंडियन प्रीमियर लीग का। दुनिया भर की सबसे मशहूर और सबसे अमीर क्रिकेट लीग में हर साल कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी शामिल होते हैं और अपने धुंआधार प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम करते हैं।

यही वजह है कि जिन दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का बल्ला उनकी खुद की राष्ट्रीय टीम की ओर से नहीं चलता, उनका बल्ला भी आईपीएल में रन मशीन बन जाता है और चौके और छक्कों की बारिश करता है। आईपीएल में चौके और छक्कों की बारिश करने की बात हो, तो सबसे जहन में एक ही नाम सबसे ऊपर आता है और वो खिलाड़ी हैं क्रिस गेल। हो भी क्यों न, इस खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जबकि सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी पीछे नहीं हैं। उनके अलावा किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल और ऋषभ पंत जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो कभी भी गेंद को हवा में टांग सकते हैं। यही वजह है कि खिलाड़ियों का प्रयास रहता है कि वह हर साल आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा और सबसे लंबे छक्के लगाएं। ऐसे में हम आपको आईपीएल इतिहास में लगाए गए पांच सबसे लंबे छक्कों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं आईपीएल इतिहास में 5 सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:-

#5 रॉस टेलर

रॉस टेलर
रॉस टेलर

आईपीएल इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने की बात हो और न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में ही रॉस टेलर ने 119 मीटर लंबा छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने यह छक्का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लगाया था। अपनी पारी के दौरान टेलर ने 34 गेदों में 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए थे। आईपीएल इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने के मामले में उनका नाम पांचवे नंबर पर आता है।

#4 रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने इससे पहले कोलकाता नाइटराइडरर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लंबे-लंबे छक्के मारने के मामले में रॉबिन उथप्पा का भी कोई जवाब नहीं। आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम ही दर्ज है। उथप्पा ने साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 120 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। इस मैच में उनकी टीम को जीत भी मिली थी।

#3 एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है। गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए साल 2011 में यह कमाल किया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ न केवल 122 मीटर लंबा छक्का लगाया, बल्कि इस मैच में उन्होंने 55 गेदों में 106 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी। जिसकी बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में बैंगलोर के सामने 233 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था।

#2 प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार

आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड एक भारतीय गेंदबाज के नाम दर्ज है। जी हां, भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आईपीएल में 124 मीटर लंबा छक्का लगाया है और उन्होंने इस एक शॉट से सभी को हैरान कर दिया था। प्रवीण कुमार ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 124 मीटर लंबा छक्का मारा था। यह छक्का राजस्थान के ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान के ओवर में आया था।

#1 एल्बी मॉर्केल

एल्बी मॉर्केल
एल्बी मॉर्केल

आईपीएल में अभी तक कोई भी बल्लेबाज एल्बी मॉर्केल के सबसे लंबे छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। क्योंकि इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है। दरअसल आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का एल्बी मॉर्केल ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए लगाया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के उद्घाटन सीजन में ही डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का लगाया था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था।

Quick Links