#4 रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने इससे पहले कोलकाता नाइटराइडरर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लंबे-लंबे छक्के मारने के मामले में रॉबिन उथप्पा का भी कोई जवाब नहीं। आईपीएल इतिहास में चौथा सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम ही दर्ज है। उथप्पा ने साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 120 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। इस मैच में उनकी टीम को जीत भी मिली थी।
#3 एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है। गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए साल 2011 में यह कमाल किया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ न केवल 122 मीटर लंबा छक्का लगाया, बल्कि इस मैच में उन्होंने 55 गेदों में 106 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी। जिसकी बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में बैंगलोर के सामने 233 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था।