#2 प्रवीण कुमार
आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड एक भारतीय गेंदबाज के नाम दर्ज है। जी हां, भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आईपीएल में 124 मीटर लंबा छक्का लगाया है और उन्होंने इस एक शॉट से सभी को हैरान कर दिया था। प्रवीण कुमार ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 124 मीटर लंबा छक्का मारा था। यह छक्का राजस्थान के ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान के ओवर में आया था।
#1 एल्बी मॉर्केल
आईपीएल में अभी तक कोई भी बल्लेबाज एल्बी मॉर्केल के सबसे लंबे छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। क्योंकि इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है। दरअसल आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का एल्बी मॉर्केल ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए लगाया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के उद्घाटन सीजन में ही डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का लगाया था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था।