#4. शॉन मार्श:
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ऐसे खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्हें आईपीएल में कम कीमत पर खरीदा गया लेकिन उन्होंने उस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन करके अपने फ्रेंचाइजी को खुश कर दिया। साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब ने शॉन मार्श को मात्र 12 लाख रुपये की छोटी रकम देकर खरीदा था। लेकिन इन्होंने उस सीजन 11 मैचों में 68.44 की औसत से 616 रन बनाए। शॉन मार्श उस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले स्थान पर थे। शॉन मार्श उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जो अपने आईपीएल करियर में मात्र एक ही टीम का हिस्सा रहे।
#3. शेन वॉटसन:
शेन वॉटसन आईपीएल के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी सीजन में अपनी अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने पिछले साल 2 शतक लगाए थे और 555 रन बनाए थे। इस दिग्गज आलराउंडर को साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स में मात्र 50 लाख रुपये में खरीदा था। शेन वॉटसन ने उस सीजन बल्लेबाजी करते हुए 472 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए थे।