#2. युजवेंद्र चहल:
युजवेंद्र चहल इस समय भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अभिन्न हिस्सा हैं। साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने उस सीजन 12 विकेट चटकाए थे जबकि अगले सीजन उन्होंने 21 विकेट और साल 2016 में उन्होंने 23 विकेट चटकाए थे। युजवेंद्र चहल इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने बैंगलोर के लिए खेलते हुए 81 मैचों में 23.06 की औसत से 98 विकेट चटकाए हैं।
#1. श्रेयस गोपाल:
लेग स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल को साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने उस सीजन अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। साल 2018 में 11 मैचों में 21.45 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था। वे अपने आईपीएल करियर में अब तक एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, केन विलियमसन, पार्थिव पटेल, मनीष पांडे जैसे दिग्गजों को ऑउट कर चुके हैं। उन्होंने इस सीजन भी अब तक 11 मैचों में 15 विकेट चटका चुके हैं। जबकि इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/12 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रहा।