कॉलिन डी ग्रैंडहोम
आरसीबी के पास इस सीजन में कई बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद थे। उन्हीं में से एक हैं कॉलिन डी ग्रैंडहोम। उनसे आरसीबी की टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह खिलाड़ी भी आरसीबी के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा। डी ग्रैंडहोम ने इस सीजन में केवल 4 मैच खेले और उनमें 46 रन ही बनाए, यही नहीं गेंदबाजी में भी यह खिलाड़ी विफल रहा। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीबी अगले सीजन में इस खिलाड़ी को बाहर कर सकती है।
पवन नेगी
पवन नेगी एक समय पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी स्थान बनाने में सफल हो चुके हैं लेकिन उसके बाद से उनका परफॉर्मेंस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है और इस बार के सीजन में भी उन्होंने आरसीबी की सभी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। नेगी ने इस सीजन में टीम की ओर से 7 मैच खेल और उनमें 2.25 की औसत से सिर्फ 9 रन ही बनाए। वहीं 9.13 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे। ऐसे में उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखर कोहली इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।