#3 कोरी एंडरसन
वनडे इतिहास मे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम लिखा चुके कोरी एंडरसन को कौन नहीं जानता। बीते साल कोरी एंडरसन आईपीएल में नाथन कुल्टर-नाइल की जगह अंतिम समय में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 3 मैच में 17 रन खर्चने के बाद 3 विकेट अपने नाम किए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि कोरी हिटर बल्लेबाज होने के साथ-साथ सधे हुए गेंदबाज भी हैं। टी-20 में कोरी ने 31 मैच में 485 रन बनाए हैं और नाबाद 94 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।
इसके अलावा गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 31 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। यही आंकड़े उन्हें अच्छे ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित करती है। ऐसे में कोई भी टीम उन्हें अपने पाले में जरूर रखना चाहेगी। इस वजह से उनपर महंगी बोली लग सकती है।