#1 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की नीलामी काफ़ी जल्दी शुरू हो गई थी। हर टीम उन्हें ख़रीदने को लेकर जद्दोजहद करने लगी। हर टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल करना चाहती थी। चेन्नई के मालिकों ने भी काफ़ी हाथ-पैर मारे, लेकिन जैसे ही शमी की क़ीमत 4.8 करोड़ रुपये पहुंची, धोनी की टीम ने दांव लगाना छोड़ दिया। शमी की नीलामी के थोड़ी देर बाद ही चेन्नई ने मोहित शर्मा को 5 करोड़ में ख़रीद लिया।
अब ये कहना मुश्किल है कि चेन्नई ने इतनी ही क़ीमत मोहित की जगह शमी पर क्यों नहीं लगाई। शमी इस वक़्त अच्छे फ़ॉम में हैं और टेस्ट क्रिकेट में वो धमाल मचा रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका खेल बेहतर हुआ है। वो अपनी निजी ज़िंदगी की परेशानियों को भुलाकर आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ़ मोहित का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में इतना अच्छा नहीं रहा है कि उन पर 5 करोड़ का दांव खेला जाए।
लेखक- शाश्वत कुमार
अनुवादक- शारिक़ुल होदा