आईपीएल के पिछले सीजन में दो वर्ष के निलंबन के बाद लौटी राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कमतर आंकी जा रही राजस्थान ने केवल अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया बल्कि आईपीएल के क्वालीफ़ायर दौर में जगह भी बनाई थी। जोस बटलर ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन से अंतिम दौर के सभी मुकाबले जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। राजस्थान रॉयल्स इस वर्ष भी नीलामी में उसी इरादे से उतरी। आइए जानते हैं राजस्थान रॉयल्स की नई टीम के बारे में -
आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने कुल मिलाकर 9 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके अलावा उन्होंने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनादकट रहे, जिन्हें 8.4 करोड़ में खरीदा गया। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने पिछले वर्ष भी जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था मगर इस वर्ष नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके अलावा पिछले साल आईपीएल में ना बिक सके वरुण एरोन (2 करोड़ 40 लाख), वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस (1 करोड़ 10 लाख) को अपने साथ जोड़ा है। वहीं शशांक सिंह (30 लाख), लियम लिविंगस्टोन (50 लाख), मनन वोहरा (20 लाख), रियान पराग (20 लाख), एश्टन टर्नर (50 लाख), शुभम रंजने (20 लाख) को उनके बेस प्राइस पर ही खरीदा गया है।
राजस्थान रॉयल्स के पास नीलामी में शामिल होने से पहले कुल 20.95 करोड़ रुपये थे। उसके पास 25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा होने के बाद भी 7.5 करोड़ रुपये बाकी हैं।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम इस प्रकार है:
अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, अर्यमान बिड़ला, एस मिथुन, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमन बिड़ला, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, शशांक सिंह, शुभम रांजणे, मनन वोहरा, रियान प्रयाग , स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, ईश सोढ़ी, जोफ्रा आर्चर, ओशेन थॉमस, लिआम लिविंगस्टोन, एस्टन टर्नर।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।