इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है। इस बार नीलामी में कुल 351 खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें से सिर्फ 60 खिलाड़ी ही बिके। इनमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी हैं।कई युवा खिलाड़ी इस बार भी नीलामी में उभरकर सामने आए। तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख की भारी भरकम रकम में खरीदा तो युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ में अपनी टीम में शमिल किया। वहीं पहले चरण में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को खरीदा। कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। वहीं वर्ल्ड कप को देखते हुए भी टीमों ने कई फैसले लिए।आईपीएल नीलामी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:युवराज सिंह को लेकर एक फैन ने लिखा 'इस नीलामी के बारे में काफी चर्चा होगी। पैसे की वजह से नहीं बल्कि युवराज के साथ जो भावनाएं जुड़ी हुई हैं उसको लेकर। मुंबई इंडियंस में आपका स्वागत है:This will be the most talked about buy this IPL. Not because of the price but the emotions attached with Yuvraj Singh. Welcome to Mumbai Indians Yuvi https://t.co/OOnQmmobFM— Arvind Ganesh Iyer (@itsAGI16) December 18, 2018वरुण चक्रवर्ती 20 लाख की बेस प्राइज के साथ आए थे और 8 करोड़ 40 लाख में बिके। इसको लेकर आईसीसी ने भी ट्वीट किया:From a base price of Rs. 20 Lakh, Varun Chakaravarthy equals the highest price of #IPLAuction 2019!LIVE BLOG ➡️ https://t.co/TGlEOppDcE https://t.co/7W5cxxlw4k— ICC (@ICC) December 18, 2018सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने नीलामी में 3 खिलाड़ियों जॉनी बैर्स्टो, रिद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल को चुनने पर खुशी जताई।Very happy to pick these 3 players at the #IPLAuction today and further strengthen the @SunRisers . Looking forward to working with these fine gentlemen. pic.twitter.com/cfmE0EPChf— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 18, 2018कॉलिन इन्ग्राम ने दिल्ली कैपिटल्स टीम में चुने जाने पर खुशी जताई और कहा कि टीम से जुड़ने के लिए मैं बेताब हूं।What an exciting moment to go throught the @IPL auction again. Awesome to be joining @DelhiCapitals and cant wait to be part of the buzz and excitement of cricket in India again. #IPL2019 #DontDieWondering— Colin Ingram (@CAIngram41) December 18, 2018न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे जाने पर खुशी जताई और कहा कि वो टीम से जुड़कर काफी खुश हैं।Excited to be joining @SunRisers for this years iplt20 ! #orangearmy #Repost @SunRisers with get_repost・・・#OrangeArmy, put your hands together for the newest addition to our family,… https://t.co/DOuQyUm7gS— Martin Guptill (@Martyguptill) December 18, 2018एक फैन ने लिखा कि विराट कोहली, किरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा 3 ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ एक आईपीएल टीम के लिए खेला है:Virat KohliKieron PollardLasith Malinga*These 3 Are Only Players Who Played For Only 1 IPL Team(Minimum 100 Matches)#IPLAuction— CricBeat (@Cric_beat) December 18, 2018