KKR की टीम इस गेंदबाज को हर-हाल में खरीदने की कोशिश करेगी, ऑक्शन को लेकर आया बड़ा बयान

दिलशान मदुशंका का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा था
दिलशान मदुशंका का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा था

आईपीएल 2024 (IPL) के ऑक्शन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और सभी टीमें इस वक्त अपनी-अपनी ऑक्शन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दो बार टाइटल जीतने वाली केकेआर की टीम भी ऑक्शन की तैयारी कर रही है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस बार के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को खरीदने की कोशिश करेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की अगर बात करें तो उनके पर्स में ऑक्शन के लिए 32.70 करोड़ रुपए बचे हैं। इस वक्त उनकी टीम में कुल 13 खिलाड़ी हैं और अभी वो चार विदेशी समेत कुल 12 खिलाड़ी खरीद सकते हैं। दिलशान मदुशंका की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से काफी ज्यादा प्रभावित किया था।

दिलशान मदुशंका को खरीदेगी केकेआर - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका के लिए केकेआर ऑक्शन में ऑल आउट जा सकती है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

केकेआर दिलशान मदुशंका को खरीदने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगी।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में केकेआर की टीम का प्रदर्शन औसत रहा था। टीम ने पिछले सीजन 14 मुकाबले खेले थे। इसमें से केकेआर सिर्फ 6 मुकाबले अपने नाम कर सकी थी जबकि 8 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं टीम को पिछले सीजन बड़ा झटका तब लगा था, जब टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। ऐसे में केकेआर अब आईपीएल 2024 में बिल्कुल नई शुरुआत करना चाहती है। इसलिए टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर अपने पर्स की राशि बढ़ाई है। केकेआर आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाना चाहेंगी। गौतम गंभीर भी टीम में वापसी कर चुके हैं और उनके ऊपर भी काफी निगाहें होंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now