Arun Dhumal on England Players Leave IPL : इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 को छोड़कर बीच में ही वापस जाने को लेकर आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड बोर्ड से पहले ही बात हो गई थी कि उनके खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन वो बीच में ही छोड़कर वापस चले गए। हालांकि अब भविष्य में ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा।
दरअसल आईपीएल प्लेऑफ के मैच शुरु होने से पहले ही इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी वापस अपने देश चले गए। इसकी वजह ये थी कि इंग्लैंड को 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया था। फिल साल्ट, जोस बटलर, विल जैक्स, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी पूरा सीजन खेले बगैर वापस चले गए थे। इंग्लैंड प्लेयर्स के बीच सीजन वापस जाने का सबसे ज्यादा असर केकेआर और राजस्थान रॉयल्स पर पड़ा, क्योंकि इन टीमों के दो खिलाड़ी फिल साल्ट और जोस बटलर बेहतरीन फॉर्म में थे। आरसीबी को भी विल जैक्स के जाने से नुकसान हुआ, क्योंकि वो भी काफी अच्छा खेल दिखा रहे थे।
ईसीबी मैनेजमेंट में बदलाव की वजह से हुआ ऐसा - अरुण धूमल
अरुण धूमल ने खुलासा किया कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कहा था कि इंग्लिश प्लेयर्स पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि बीच में उनका मैनेजमेंट चेंज हो गया और इसी वजह से वो अपना वादा पूरा नहीं कर पाए। इस बारे में अरुण धूमल ने स्पोर्टस्टार से बातचीत के दौरान कहा,
हमसे ये कहा गया था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह से उनके प्लेयर बीच सीजन से ही वापस चले गए। इंग्लैंड बोर्ड के साथ हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई थी और उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। जिन लोगों ने हमसे ये वादा किया था, वो अब ईसीबी का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि अगर मैनेजमेंट में बदलाव भी हुआ है तो चीजें उस हिसाब से ही होनी चाहिए थीं, जैसा कही गई थीं।