Rashid Khan Becomes Number 1 ODI Bowler: बुधवार को आईसीसी द्वारा तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग को अपडेट किया। वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को तगड़ा फायदा मिला। दरअसल, आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले राशिद खान टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पोजीशन हासिल की है।
शाहीन अफरीदी से आगे निकले राशिद खान
बता दें कि राशिद खान इससे पहले दूसरे नंबर पर काबिज थे। लेकिन अब वह 687 अंकों की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। राशिद ने अपना आखिरी वनडे मैच 11 नवंबर को खेला था। शाहीन दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराण कब्जा जमाए हुए हैं।
शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 8 विकेट हासिल किए थे और पहली पोजीशन हासिल की थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। हारिस रउफ दो स्थान नीचे पहुंच गए हैं।
वहीं, वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजी की रैंकिंग में टॉप 10 में तीन भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। इनमें कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। कुलदीप 665 प्वाइंट्स की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं। बुमराह के 645 और सिराज के 643 प्वाइंट्स हैं। दोनों क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर मोहम्मद शमी 14वें से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी ने 13 स्थानों की लम्बी छलांग लगाई है। अब वो 39वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबलों में 9 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि पाकिस्तान टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज के पहले मैच में उसे मेजबानों के हाथों 80 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, दूसरे मैच को पाकिस्तान टीम 10 विकेट से जीतने में कामयाब रही, जिसमें जीत के हीरो सैम अयूब रहे थे। दोनों टीमों के बीच अब निर्णायक मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा।