IPL की ब्रांड वैल्यू में इन 4 फ्रेंचाइजी की बल्ले-बल्ले, जानें CSK और MI में कौन निकला आगे?

रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी (Photo Credit_iplt20.com)
रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी (Photo Credit_iplt20.com)

IPL teams in 100 million dollar club: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में ना सिर्फ खिलाड़ियों पर पैसा बरस रहा है, बल्कि इसका फायदा टीमों को भी हो रहा है और उनकी ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। आईपीएल ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 13 प्रतिशत ग्रोथ की है और अब 12 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.01 लाख करोड़ रूपये तक पहुंच गई है।

जी हां... ब्रांड वेल्यूएशन करने वाली संस्था ब्रांड फाइनेंस ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें आईपीएल की पॉपुलैरिटी का ग्राफ लगातार ऊंचाईयों को छूता जा रहा है। जिसमें इस टी20 लीग ने तो अपनी ब्रांड वैल्यू 1 लाख करोड़ रूपये को पार कर ली है, तो साथ ही इसमें खेल रही टीमों में 4 टीमों की ब्रांड वैल्यू 100 मिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है।

आईपीएल की 4 टीमों की ब्रांड वैल्यू 100 मिलियन डॉलर के पार, CSK का दबदबा

आईपीएल के अब तक के इतिहास में पहली बार होगा जब 4 टीमें 100 मिलियन डॉलर के आंकड़े को हासिल करने में सफल रही हैं। 100 मिलियन डॉलर के क्लब में महेन्द्र सिंह धोनी फेम चेन्नई सुपर किंग्स टॉप कर रही है। उनकी ब्रांड वेल्यू 122 मिलियन डॉलर पहुंच गई है। इसके बाद दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा की मुंबई पलटन का नंबर आता है। मुंबई की ब्रांड वेल्यू 119 मिलियन डॉलर है, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जिसकी पहचान विराट कोहली से होती है और ये टीम 117 मिलियन डॉलर तो वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की टीम केकेआर 109 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू हासिल कर चुकी है।

आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो इसकी रेटिंग के हिसाब से नंबर-1 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। उसके बाद मुंबई इंडियंस दूसरे तो वहीं तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू है। लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्थान है। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स छठे पायदान पर है, तो इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और आखिरी पायदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स का नंबर आता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications