आरोन फिंच को उनके फॉर्म के आधार पर नहीं बल्कि साख के आधार पर चुना जाता है, दिग्गज का बयान

Nitesh
आरोन फिंच (Photo Credit - IPLT20)
आरोन फिंच (Photo Credit - IPLT20)

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरोन फिंच एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें आईपीएल टीमें उनके फॉर्म के आधार पर नहीं बल्कि साख के आधार पर चुनती हैं।

आरोन फिंच की अगर बात करें तो इस वक्त वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। पांच पारियों में अभी तक फिंच ने 17.20 की औसत से केवल 86 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रन रहा है। इससे पता चलता है कि बाकी के मैचों में वो बिल्कुल भी रन नहीं बना पाए हैं।

आरोन फिंच के अंदर निरंतरता की कमी रही है - वसीम जाफर

आरोन फिंच की अगर बात करें तो इससे पहले वो आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए भी फ्लॉप रहे थे। उन्हें मौके तो काफी मिले लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाए। वसीम जाफर के मुताबिक आरोन फिंच आईपीएल में अभी तक रिकॉर्ड 9 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं और इससे पता चलता है कि वो किसी भी टीम के लिए बेहतर साबित नहीं हुए।

उन्होंने क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान कहा "निरंतरता नहीं होने के कारण उन्होंने 9 फ्रेंचाइजी के लिए खेला। अगर उन्होंने परफॉर्म किया होता तो टीमें उन्हें रिटेन करती। मेरे हिसाब से ज्यादातर फ्रेंचाइजी उन्हें उनकी साख के कारण खरीदती हैं। इस सीजन वो एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे लेकिन सिर्फ एक अच्छी पारी के बावजूद उन्होंने निराश किया है।"

आपको बता दें कि आरोन फिंच के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उन्हें ड्रॉप कर दिया। उनकी जगह पर पैट कमिंस की वापसी हुई जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

Quick Links

Edited by Nitesh