3 खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को छोड़ने के बाद शानदार रहा है

Enter caption

#2. ब्रेंडन मैकलम:

Ad
Brendon Mccullum KKR

विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में शुमार न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम ने आईपीएल 2008 से 2010 तक और 2012 से 2013 तक कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच (18 अप्रैल 2008) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158* रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद वो अगले 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके कारण उन्हें पूरे सीजन बेंच पर बैठना पड़ा। जबकि साल 2009 में वे 13 मैचों में मात्र 258 रन ही बना सके और 2010 के सीजन में 5 मैचों मात्र 114 रन ही बना सके। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया।

Ad

2011 ब्रेंडन मैकलम में वे कोच्चि टस्कर्स केरल टीम में शामिल हो गए। उन्होंने उस सीजन 13 मैचों में 27.46 की औसत से 357 रन बनाए। जबकि 2012 और 2013 में वे एक बार फिर कोलकाता टीम का हिस्सा बने। इन दो सीजन में ब्रेंडन मैकलम ने कुल मिलाकर 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने मात्र 295 रन बनाए।

लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स छोड़ने के बाद जब ब्रेंडन मैकलम साल 2014 और 2015 में चैन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे तो वो दो साल उनके आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन गुजरा। उन्होंने दोनों सीजन में 400 रन से अधिक रन बनाए। जबकि इसी दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया। मैकलम आईपीएल में इसके अलावा गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications