#1. सूर्यकुमार यादव:
सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से किया था। वे 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं साथ ही वे कोलकाता टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं। लेकिन उन 4 सालों में वे मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका निभाते थे। सूर्यकुमार यादव बड़े-बड़े हिट लगाने में माहिर हैं। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैनेजमेंट ने उन्हें फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए रखा था जिस भूमिका को उन्होंने कई मैचों में बखूबी निभाया। लेकिन वे कोलकाता की ओर से खेलते हुए कई मैचों में अच्छे फॉर्म में नहीं दिखे। वे कोलकाता का प्रतिनिधित्व करते हुए 54 मैचों में 22.52 की औसत से 608 रन ही बना सके। जिसमें मात्र 1 अर्धशतक शामिल था।
2018 की नीलामी में मुम्बई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये देकर उन्हें खरीद लिया जिसके बाद उनकी किस्मत चमक उठी। वे उस सीजन सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते थे उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 36.57 की औसत से 512 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल था। जबकि इस सीजन अब तक 9 मैच खेलते हुए 23.22 की औसत से 209 रन बना चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। अब सूर्यकुमार यादव मुंबई की ओर से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं।