विराट कोहली और एबी डीविलियर्स
आरसीबी के लिए नंबर 3 औ 4 के लिए विराट कोहली और एबी डीविलियर्स से बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता। इस जोड़ी ने अपनी टीम को कई मौकों पर अविश्वसनीय जीत भी दिलाई और शुरुआत से ही अपनी टीम के प्रति वफादार भी रहे। विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल के सभी 12 सीजन में एक ही टीम की ओर से खेला है। कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 5 शतक और 36 अर्धशतक के साथ 5000 रन पूरे किए हैं।
कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स जब अपनी फॉर्म में होते हैं, तो गेंद को मैदान के किसी भी कोने में भेजने में सक्षम होते हैं। एबी डीविलियर्स अपनी टीम के लिए बेहतरीन फील्डिंग, बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं। ऐसे में आरसीबी के लिए नंबर 3 और 4 पर कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी परफेक्ट है।
बेस्ट ऑलराउंडर- जैक्स कैलिस, मोईन अली और केदार जाधव
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी एक समय पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं। नंबर 3 और 4 के बाद किसी भी टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो गेंदबाजी समेत बल्लेबाजी, दोनों में कमाल दिखा सकें। ऐसे में जैक्स कैलिस नंबर 5 के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं। वहीं नंबर 6 पर अगर बैंगलोर की टीम को मोईन अली का साथ मिलता है, तो बैंगलोर की टीम से मजबूत शायद ही कोई और टीम हो।
मोईन अली का वर्तमान सीजन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन इस इंग्लिश आलराउंडर ने इस सीजन में 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, साथ ही इस ऑफ स्पिनर ने 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इन दोनों के अलावा नंबर 7 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से वर्तमान सीजन में खेलने वाले केदार जाधव बिल्कुल फिट बैठते हैं। जो पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी राउंड आर्म बॉलिंग एक्शन से बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।