आईपीएल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन

RCB Team

स्पिन गेंदबाज- अनिल कुंबले और युजवेंद्र चहल

A

बैंगलोर की टीम ने अपने आईपीएल सफर की शुरुआत अनिल कुंबले जैसे महान गेंदबाज के साथ की थी। लोग शायद उनके योगदान को भूल चुके हों लेकिन आपको बता दें कि बैंगलोर की टीम कुंबले की अगुवाई में ही फाइनल तक पहुंची थी। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 45 विकेट अपने नाम किए हैं। जो कि उन्होंने 42 साल की उम्र में हासिल किए थे।

वहीं इसके अलावा एक अन्य स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल का नाम काफी सही रहेगा। इस लेग स्पिनर ने इस फ्रेंचाइजी के लिए अभी तक 79 मैचों में कुल 96 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए चहल से अच्छा विकल्प कोई और नहीं हो सकता।

तेज गेंदबाज- विनय कुमार और जहीर खान

Zaheer Khan

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में स्पिन गेंदबाजों के अलावा दो पेसर्स की जरूरत भी होगी। जिसके लिए इस टीम की ओर से कई मैच खेल चुके विनय कुमार सही विकल्प होंगे। उन्होंने पूर्व में भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है, हालांकि इसके बीच में कभी-कभी उन्हें कुछ आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। उहोंने इस टीम की ओर से 64 मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किए हैं।

उनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जहीर खान दूसरा विकल्प हैं, जो कि पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि जहीर खान ने ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं लेकिन उन्हें क्रिकेट के इस प्रारूप का अच्छा अनुभव है। उन्होंने दो अलग-अलग सत्रों में इस टीम की ओर से मैच खेले और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कुल 44 मैचों में 49 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links