IPL में सभी टीमों के लिए पहला विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

आईपीएल (IPL) 2008 में लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी हैट्रिक
आईपीएल (IPL) 2008 में लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी हैट्रिक

18 अप्रैल 2008 को आईपीएल (IPL) इतिहास का पहला मुकाबला खेला गय था। बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच यह मैच खेला गया था। वैसे तो इस मैच को ब्रेंडन मैकलम की तूफानी शतकीय पारी के लिए याद किया जाता है। हालांकि जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट और सीजन आगे बढ़ा गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला।

Ad

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मुकाबले में पहली विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जहीर खान ने ली। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली को आउट किया था।

IPL के पहले ही सीजन में तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक ली। चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों ने, तो दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी ने पहले सीजन में हैट्रिक ली। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट लिए और वो पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी भी बने थे। इसी सीजन में उन्होंने शानदार स्पेल डाला था, जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

सोहेल तनवीर के अलावा IPL के पहले सीजन में लक्ष्मीपति बालाजी और अमित मिश्रा ने एक मैच में 5-5 विकेट लेने का कारनामा किया। उनके अलावा शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर, दिलहारा फर्नान्डो, मखाया एंटिनी, उमर गुल, ग्लेन मैक्ग्रा, एल्बी मोर्कल और यो महेश ने भी आईपीएल के एक मैच में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया था।

आइए नजर डालते हैं आईपीएल के पहले सीजन में सभी टीमों की तरफ से विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर:

1- शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) - वीरेंदर सहवाग (दिल्ली कैपिटल्स)

2- मनप्रीत गौनी (चेन्नई सुपर किंग्स) - करण गोयल (पंजाब किंग्स)

3- ब्रेट ली (पंजाब किंग्स) - पार्थिव पटेल (चेन्नई सुपर किंग्स)

4- ग्लेन मैक्ग्रा (दिल्ली कैपिटल्स) - तरुंवर कोहली (राजस्थान रॉयल्स)

5- धवल कुलकर्णी (मुंबई इंडियंस) - शिवनारण चंद्रपॉल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

6- इशांत शर्मा (कोलकाता नाइट राइडर्स) - राहुल द्रविड़ (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

7- जहीर खान (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) - सौरव गांगुली (कोलकाता नाइट राइडर्स)

8- आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स) - ब्रेंडन मैकलम (कोलकाता नाइट राइडर्स)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications