आईपीएल इतिहास: 5 मौकों पर धोनी ने दिखाया था अपनी शानदार कप्तानी का नजारा

Enter caption

#2 आईपीएल 2012 – सचिन की असहजता पर वार

Enter caption

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने हर आईपीएल सीज़न में प्लेऑफ़ में जगह बनाई है। साल 2012 के आईपीएल के इलिमिनेटर मैच में चेन्नई का सामना मुंबई से हो रहा था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करना शुरू किया, लेकिन उसके 2 बल्लेबाज़ महज़ 1 रन पर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद एस बद्रीनाथ और माइक हसी ने मिलकर 94 रन जोड़े। फिर ड्वेन ब्रावो और धोनी ने चेन्नई के स्कोर को 187 रन तक पहुंचा दिया।

इसके बाद मुंबई इंडियंस की तरफ़ से सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी करने आए। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सभी को चौंकाते हुए नई गेंद शादाब ज़काती को दे दी। धोनी ये जानते थे कि सचिन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ असहज महसूस करते हैं। धोनी की ये रणनीति काम कर गई। सचिन स्ट्राइक रोटेट करने के क्रम में रन आउट हो गए। चेन्नई ने ये मैच 38 रन से अपने नाम किया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links