विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। इसका मतलब ये है कि इशान किशन का चयन भी टीम में नहीं किया जाएगा। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इशान किशन को एक अहम सलाह दी है, जिसके जरिए वो भारतीय टीम में कमबैक कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर इशान किशन ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया तो फिर वो टीम में वापस आ सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने बुधवार 28 फरवरी को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। इस बार इस कॉन्ट्रैक्ट में 30 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और इशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
श्रेयस अय्यर और इशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और इसी वजह से इनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदेश की टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि दोनों में से किसी भी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। माना जा रहा है कि इन दोनों के डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से बीसीसीआई ने इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया।
IPL के जरिए इशान किशन कर सकते हैं वापसी - आकाश चोपड़ा
इशान किशन अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान किशन को अगर भारतीय टीम में वापसी करनी है तो फिर आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखाना होगा। उन्होंने कहा,
उन्होंने खुद नहीं खेलने का फैसला किया था या फिर अब उनका सेलेक्शन नहीं किया जाएगा ये बाद की बात है लेकिन अभी उनके पास मौका है। अगर आप आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करें तो फिर आपके आगे जाने के चांस हैं। इसके अलावा वानखेड़े की पिच भी काफी फ्लैट होती है। इसी वजह से बल्ले पर गेंद काफी अच्छी तरह से आएगी।