आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर सुर्खियाँ बटोरी थी। इसके बाद वह भारतीय टीम में भी जगह बनाने में कामयाब रहे और सीमित ओवर क्रिकेट के कुछ मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इशान किशन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक खुलासा करते हुए बताया है कि किस तरह मुंबई इंडियंस के कप्तान ने उनको बैक किया।
आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा के बारे में इशान किशन ने कहा कि वह चीजों को साधारण रखते हैं और मुश्किल नहीं बनाते। अगर उनको लगता है कि मुझे सिंगल ज्यादा लेने चाहिए तब वह मैच के दौरान मुझे नहीं कहेंगे लेकिन अभ्यास में कहेंगे कि देखो इशान तुम छक्के लगा सकते हो लेकिन इस समय सिंगल पर फोकस रखो।
इशान किशन का धोनी के लिए बयान
उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी एक अहम बात कही। इशान किशन ने कहा कि जब भी मैं उनसे बात करता हूं तो यह आम तौर पर विकेटकीपिंग के बारे में होता है या जब हम आईपीएल के दौरान मिलते हैं, तो मैं उस समय जो कुछ भी महसूस कर रहा हूं उनसे साझा करता हूं। उदाहरण के लिए मैं उनसे कहूंगा कि भैया, मैं 1 अच्छे गेम के बाद प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं हूं। वह कहते हैं कि ऐसा इसलिए हो सकता है कि तुम्हारे अंदर भूख कम हो जाए या पर्याप्त ध्यान केन्द्रित नहीं कर पा रहे हो। ये चीजें हैं जिन पर मैं उनसे चर्चा करता हूं और वह मुझे विकेटकीपिंग अभ्यास जैसे बहुत ही सरल समाधान देते हैं। इससे बहुत मदद मिलती है।
उल्लेखनीय है कि इशान किशन ने आईपीएल 2020 में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 516 रन बनाए थे। तब से उनको टीम का अहम खिलाड़ी माना जाता है। इन रनों की वजह से ही उनको भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला। श्रीलंका दौरे पर भी वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। यूएई में एक बार फिर से इस साल के आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होगा। ऐसे में इशान किशन की बल्लेबाजी एक बार फिर से देखने लायक रहेगी।