आईपीएल रिकॉर्ड: हैट्रिक लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Enter caption

#4. युवराज सिंह (2009 में दो बार):

Yuvraj Singh

भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक विकेट चटकाया है। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए पहली बार उन्होंने 01 मई 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था। युवराज ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक भी ठोंका था। जबकि इसी सीजन में 17 मई 2009 को उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था।

#5. रोहित शर्मा (2009):

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने 06 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हैट्रिक विकेट लिया था। वे इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' भी बने थे।

#6. प्रवीण कुमार (2010):

P

प्रवीण कुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक लिया था।

#7. अजीत चंदीला (2012):

Ajit Chandila

स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन झेेेल रहे तेज गेंदबाज अजीत चंदीला ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ हैट्रिक लिया था।

#8. सुनील नारेन (2013):

Sunil Narine

कैरिबियाई खिलाड़ी सुनील नारेन ने साल 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक चटकाया था।

Quick Links