आईपीएल (IPL) की मेगा नीलामी में केकेआर (KKR) ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदल दिया है। कुल 25 खिलाड़ी केकेआर की टीम में शामिल किये गए हैं और कुछ बड़े नाम इनमें शामिल है। सबसे अहम नाम श्रेयस अय्यर का कहा जा सकता है। अय्यर के लिए केकेआर ने सभी टीमों को पीछे छोड़ने वाली बोली लगाई। 12 करोड़ से भी ज्यादा राशि में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को खरीदा।
सैम बिलिंग्स और एलेक्स हेल्स को केकेआर ने कम राशि में ही अपनी टीम में शामिल किया। बिलिंग्स को दो करोड़ और हेल्स को डेढ़ करोड़ रूपये में केकेआर ने खरीदा। पैट कमिंस के लिए केकेआर ने 7 करोड़ रूपये से ज्यादा की बोली लगाई और खरीद लिया। इस तरह गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के इरादे से केकेआर ने बोली लगाई।
पिछले साल के मध्यक्रम बल्लेबाज नितीश राणा को एक बार फिर से लाने के लिए कोलकाता ने अन्य टीमों के साथ बिड वॉर किया। नितीश राणा को अंत में 8 करोड़ रूपये की राशि के साथ केकेआर की टीम में शामिल कर लिया गया। अगर और ज्यादा बड़ी बोली लगती, तब भी शायद केकेआर के निशाने पर नितीश राणा होते।
अपनी टीम में 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी कोलकाता ने शामिल किये। 90 करोड़ रूपये के पर्स में सिर्फ 45 लाख की रकम बची। बाकी पूरी राशि कोलकाता ने खर्च करते हुए कुछ बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस तरह यह टीम इस बार भी मजबूत दिख रही है।
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम (केकेआर)
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, एलेक्स हेल्स, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, बाबा इन्द्रजीत, अभिजीत तोमर, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, मोहम्मद नबी, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, शिवम मावी, चमिका करुणारत्ने, अमान खान, वरुण चक्रवर्ती, अशोक शर्मा, उमेश यादव, रशिक डार, टिम साउदी।