आईपीएल (IPL) मेगा नीलामी में आरसीबी (RCB) ने अपनी धन राशि ऑल राउंडर और गेंदबाजों पर ज्यादा खर्च की। इस विभाग को मजबूत करने का उद्देश्य से आरसीबी ने ऐसा किया। हालांकि इस बार कप्तान उनके पास नहीं है और किसी की नियुक्ति जल्दी की जा सकती है। दो दिन तक चली मेगा नीलामी में आरसीबी ने कुल 19 खिलाड़ी खरीदे। तीन खिलाड़ी पहले से ही रिटेन थे।
चेन्नई सुपरकिंग्स से रिलीज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी को आरसीबी ने नीलामी के पहले दिन की खरीद लिया। उनके अलावा जोश हेजलवुड भी एक बड़ा नाम थे जिनको आरसीबी ने अपने साथ शामिल करते हुए टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया। हर्षल पटेल पिछले साल आरसीबी की टीम में थे और इस बार भी उनको वापस टीम में लाया गया है। आरसीबी ने अपने इए गेंदबाज के लिए 10 करोड़ से भी ज्यादा रकम खर्च की।
श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारंगा के लिए आरसीबी ने भारी राशि खर्च की। हसारंगा के लिए अन्य टीमों के साथ चले बिड वॉर में मामला काफी आगे तक चला गया। उनको 10 करोड़ 75 लाख की राशि के साथ आरसीबी ने पहले दिन की नीलामी में खरीदा था।
इस टीम में एक और बड़ा नाम दिनेश कार्तिक का है। केकेआर के लिए पिछले कुछ सीजन खेलने वाले कार्तिक को आरसीबी ने खरीदते हुए कीपिंग को मजबूत किया और वह बल्लेबाजी भी आक्रामक करते हैं। ऐसे में उनको शामिल करते हुए आरसीबी ने समझदारी वाला काम किया। देखा जाए तो आरसीबी की टीम मजबूत नज़र आ रही है।
आरसीबी की टीम
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डू प्लेसी, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसारंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोड़, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभुदेसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।