आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Mega Auction) का दूसरा दिन कई युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा और उसी में से एक नाम एन तिलक वर्मा (N.Tilak Varma) का है। तिलक को पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक बड़ी राशि में खरीदा है। इनका बेस प्राइस 20 लाख था और इनके लिए मुंबई इंडियंस के अलावा सनराइज़र्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगाई थी लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मारी और 1 करोड़ 70 लाख में खरीदा।
कौन हैं एन तिलक वर्मा?
आईसीसी 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले 19 वर्षीय तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर, 2002 को हुआ था और यह खिलाड़ी हैदराबाद की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलता है। यह खिलाड़ी बाएं हाथ का बल्लेबाज है और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेता है। तिलक ने हैदराबाद के लिए टी20 डेब्यू 28 फ़रवरी, 2019 को सर्विसेज के खिलाफ किया था। उसी साल 28 सितम्बर को लिस्ट ए डेब्यू भी किया था। हालांकि इन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2018 में ही कर लिया था।
यदि इनके टी20 करियर की बात करें तो इन्होंने 15 मैचों में 29.30 की औसत और 143.77 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 16 मैचों में 52 से भी अधिक की औसत से 784 रन बनाये हैं।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
तिलक वर्मा का हालिया घरेलू प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और शायद इसी वजह से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के लिए मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम ने दांव लगाया। तिलक ने हाल ही में आयोजित हुई सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के 7 मैचों में 147.26 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 215 रन लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए थे। वहीं इनके बल्ले से सर्वाधिक 75 रन की पारी भी देखने को मिली थी।