IPL Me Sabse Jyada Six

Last Modified Apr 27, 2022 11:01 IST

आईपीएल की लोकप्रियता का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इस लीग में दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाजों के बल्ले से छक्के देखने को मिलते हैं। दर्शकों को बल्लेबाजों के बल्ले से लम्बे-लम्बे छक्के देखने का अनुभव प्राप्त होता है।


जब इस लीग की साल 2008 में शुरुआत हुयी तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आगे चलकर आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग बन जाएगी। आईपीएल को सफल बनाने वाले में बल्लेबाजों के बल्ले से लगने वाले छक्कों का भी अहम योगदान रहा है।


IPL में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले Top 10 खिलाड़ियों की सूची

रैंकखिलाड़ीमैच6s
1क्रिस गेल142357
2एबी डीविलियर्स184251
3रोहित शर्मा221234
4एमएस धोनी228224
5किरोन पोलार्ड186222
6विराट कोहली216212
8डेविड वॉर्नर155210
7सुरेश रैना205203
9शेन वॉटसन145190
10रॉबिन उथप्पा201182




आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने इस टूर्नामेंट में 357 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर 251 छक्कों के साथ एबी डीविलियर्स मौजूद हैं। वहीँ भारतीय बल्लेबाजों में सबसे अधिक छक्के मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं, जिन्होंने 234 छक्के लगाए हैं।

FAQs

Who hits the most sixes in IPL?

Chris Gayle has an highest record of 357 sixes in 142 matches.

Which team hits the most sixes in the history of IPL?

Mumbai Indians has topped the charts by hitting 1408 sixes in 231 matches since IPL 2008.