आईपीएल 2021 में प्लेऑफ के मुकाबले 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाने है। यह सभी मुकाबले दुबई और शारजाह के स्टेडियम में खेले जाएंगे। 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफ़ायर खेला जायेगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबला होगा फिर 13 अक्टूबर को दूसरा क्वालीफ़ायर खेला जायेगा। आखिरी में 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
आईपीएल 2021 का प्लेऑफ शेड्यूल
मैच संख्या | तिथि | मैच | समय | स्थान |
57 | 10/10/2021 | क्वालीफ़ायर 1 : दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स | 7:30 pm | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम |
58 | 11/10/2021 | एलिमिनेटर : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स | 7:30 pm | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम |
59 | 13/10/2021 | क्वालीफ़ायर 2 : TBC vs TBC | 7:30 pm | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम |
60 | 15/10/2021 | फाइनल : TBC vs TBC | 7:30 pm | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम |
*TBC = यहां पर TBC का आशय अभी निर्धारित होना बाकी से है।
लीग चरण की समाप्ति के बाद अंकतालिका में टॉप 4 की टीमों को प्लेऑफ में प्रवेश मिलेगा। यह वह चरण है, जहाँ पर टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए संघर्ष देखने को मिलता है। प्लेऑफ में हर गेम जीतना जरूरी होता है, एक गेम हारने से आप सीधे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। हालांकि यह बात अंकतालिका में मौजूद टॉप 2 टीमों पर लागू नहीं होती है क्योंकि उन्हें प्लेऑफ में दो मौके मिलते हैं।
आईपीएल 2021 का शेड्यूल पहले के फॉर्मेट में ही ही खेला जायेगा। प्लेऑफ में हमें चार मुकाबले देखने को मिलेंगे। क्वालीफ़ायर 1 में अंकतालिका में टॉप 2 टीमों का मुकाबला होगा। एलिमिनेटर में नंबर 3 और नंबर 4 की टीमों के बीच मुकाबला होगा और इसके विजेता को क्वालीफ़ायर 2 में क्वालीफ़ायर 1 में हारी हुयी टीम का सामना करना होगा। क्वालीफ़ायर 2 की विजेता टीम को फाइनल में क्वालीफ़ायर 1 की विजेता टीम से भिड़ने का मौका मिलेगा।
सामान्यता पूछे जाने वाले प्रश्न
1. लीग चरण से शीर्ष दो टीमों को फाइनल में पहुंचने के कितने मौके मिलेंगे?
उत्तर. लीग चरण से शीर्ष दो टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे।
2. आईपीएल में प्लेऑफ में तीसरे स्थान पर कौन सी टीम होगी ?
उत्तर. क्वालीफ़ायर 2 में हारने वाली टीम तीसरे स्थान पर होगी
FAQs
A. The top four teams on the points table qualify for the IPL playoffs.
A. As of the 2024 season, Mumbai Indians and Chennai Super Kings have won the most IPL trophies (5).
A. Hardik Pandya will be the captain of MI in the 2025 IPL season.
A. The inaugural season of IPL was played in 2008.