आईपीएल (IPL) 2022 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)से होगा। यह इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन की दूसरी भिड़ंत होगी। यह दोनों टीमें जब भी एक-दूसरे के सामने आती हैं तो एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। इस सीजन जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई तो एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में सीएसके ने जीत हासिल की थी।
आईपीएल में सीएसके और आरसीबी के बीच कुल 29 बार भिड़ंत हो चुकी है। इस दौरान चेन्नई ने 19 बार बाजी मारी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मात्र 9 मैचों में ही जीत हासिल की है। रिकॉर्ड के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा देखने को मिलता है लेकिन दोनों ही टीमों की लय उतनी अच्छी नजर नहीं आ रही है, उससे इस मैच में किसकी जीत होगी या कहना अभी मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं।
3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में CSK की तरफ से खेलते हुए RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाये हैं
#3 अम्बाती रायडू (298)
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद अम्बाती रायडू के करियर में जबरदस्त उछाल आया और उन्होंने लगभग हर सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी रायडू का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और मौजूदा समय में वह टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं। आरसीबी के खिलाफ रायडू ने नौ मैचों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 82 रन का स्कोर बनाया था।
नोट - इस आर्टिकल में हमने फाफ डू प्लेसी के आंकड़ों को शामिल नहीं किया है क्योंकि वह अब आरसीबी का हिस्सा हैं।
#2 सुरेश रैना (616 रन)
आईपीएल में सुरेश रैना का बतौर बल्लेबाज कद काफी ऊंचा रहा है। रैना ने इस लीग में ज्यादातर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से ही खेला है। बैन की वजह से जब चेन्नई सुपर किंग्स नहीं थी तब वह दो सीजन के लिए गुजरात लायंस का हिस्सा थे। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। रैना ने इस टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली और सालों तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया।
आईपीएल में रैना सीएसके की तरफ से आरसीबी के खिलाफ भी काफी सफल हुए हैं। रैना ने 25 पारियों में 616 रन बनाये हैं और वह सीएसके के लिए आरसीबी के खिलाफ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। हालांकि मौजूदा सीजन में रैना अनसोल्ड रहे और किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
#1 एमएस धोनी (737 रन)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आरसीबी के खिलाफ रन बनाना काफी रास आता है। उन्होंने अकेले अपने दम पर कई मैच आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम को जितवाए हैं। सीएसके के लिए बतौर बल्लेबाज धोनी आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज हैं। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 26 पारियों में 737 रन बनाये हैं।