#2 सुरेश रैना (616 रन)
आईपीएल में सुरेश रैना का बतौर बल्लेबाज कद काफी ऊंचा रहा है। रैना ने इस लीग में ज्यादातर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से ही खेला है। बैन की वजह से जब चेन्नई सुपर किंग्स नहीं थी तब वह दो सीजन के लिए गुजरात लायंस का हिस्सा थे। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। रैना ने इस टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली और सालों तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया।
आईपीएल में रैना सीएसके की तरफ से आरसीबी के खिलाफ भी काफी सफल हुए हैं। रैना ने 25 पारियों में 616 रन बनाये हैं और वह सीएसके के लिए आरसीबी के खिलाफ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। हालांकि मौजूदा सीजन में रैना अनसोल्ड रहे और किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
#1 एमएस धोनी (737 रन)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आरसीबी के खिलाफ रन बनाना काफी रास आता है। उन्होंने अकेले अपने दम पर कई मैच आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम को जितवाए हैं। सीएसके के लिए बतौर बल्लेबाज धोनी आरसीबी के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज हैं। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 26 पारियों में 737 रन बनाये हैं।