IPL Records - 5 गेंदबाज जिन्होंने एक मैच में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

#3 इशांत शर्मा

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वैसे तो कई शानदार रिकॉर्ड अपन नाम दर्ज किए हैं लेकिन आईपीएल में उनके नाम के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा है। इशांत शर्मा ने 2013 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने 4 ओवर में 66 रन लुटाए थे, जिसकी बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 223 रन का स्कोर खड़ा किया था और एसआरएच यह मैच 77 रन से हार गई थी।

#4 उमेश यादव

उमेश यादव
उमेश यादव

उमेश यादव के नाम भी आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटवाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यादव ने 2013 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) की ओर से खेलते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 16.25 के इकॉनमी रेट से 65 रन लुटवाए थे। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 183 रन बनाए थे। जबकि दिल्ली कैपिटल्स यह मैच 4 रन से हार गई थी।

#5 संदीप शर्मा

संदीप शर्मा
संदीप शर्मा

2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले संदीप शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक 79 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं, हालांकि इस दौरान उनके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। आईपीएल 2014 में संदीप शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 16.25 की औसत से 65 रन लुटाए थे। हालांकि इस मैच में पंजाब की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया और मैच 6 विकेट से जीत गई थी।

Quick Links