#2 अमित मिश्रा (16)
दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है। मिश्रा ने अपनी चतुर गेंदबाजी से इस लीग में बल्लेबाजों को खूब छकाया है और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है । मिश्रा अपने आईपीएल करियर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं । इस सीजन मिश्रा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में मिश्रा ने अब तक कुल 150 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 16 बार कम से कम 3 विकेट चटकाए हैं।
#1 लसिथ मलिंगा (19)
आईपीएल के सबसे सफल और अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस टूर्नामेंट में शुरू से ही बल्लेबाजों के लिए एक समस्या बने हुए हैं। मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। इस सीजन मलिंगा निजी कारणों की वजह से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में मुंबई के लिए कई मैच अपने दम पर जिताये हैं। मलिंगा ने आईपीएल में अब तक 122 मैच खेले हैं और कुल 170 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 बार कम से कम 3 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं।