दुनिया की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में दुनियाभर के बल्लेबाज और गेंदबाज खेलते हुए नजर आते हैं। सभी खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करते हैं और इसके लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। कई बार कुछ खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में कामयाब होते हैं ,वही कुछ खिलाड़ी नाकामयाब भी होते हैं। आईपीएल के हर सीजन में कुछ युवा खिलाड़ी निखर कर आते हैं , वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं। इस सीजन भी कुछ बड़े खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए वहीं कुछ युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आए।
आईपीएल के इस सीजन में कई बल्लेबाजों ने ढेर सरे सारे रन बनाय। हालाँकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो टूर्नामेंट में कई बार शून्य पर आउट हुए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खूब रन बनाये। कभी कभी कोई बल्लेबाज पारी की शुरुआत में ही मात्र कुछ ही गेंद के अंदर आउट हो जाता है , ऐसा तभी होता है जब बल्लेबाज किसीअच्छी गेंद पर आउट हो या फिर कोई खराब शॉट जल्दी में खेलकर आउट हो जाए।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 लीग स्टेज में फ्लॉप रहे
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 4 बार शून्य पर आउट होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये हैं:
#3 मनीष पांडे (143), 2012
भारतीय टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी मनीष पांडे साल 2012 में आईपीएल में पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे। उसी सीजन मनीष पांडे कुल 4 बार शून्य पर आउट हुए थे। आईपीएल 2012 का सीजन मनीष पांडे के लिए कुछ खास नहीं था। मनीष पांडे सीजन में खेले 10 मैचों में मात्र 143 रन ही बनाए पाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा था।