दुनिया की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में दुनियाभर के बल्लेबाज और गेंदबाज खेलते हुए नजर आते हैं। सभी खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करते हैं और इसके लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। कई बार कुछ खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने में कामयाब होते हैं ,वही कुछ खिलाड़ी नाकामयाब भी होते हैं। आईपीएल के हर सीजन में कुछ युवा खिलाड़ी निखर कर आते हैं , वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं। इस सीजन भी कुछ बड़े खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए वहीं कुछ युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आए।
आईपीएल के इस सीजन में कई बल्लेबाजों ने ढेर सरे सारे रन बनाय। हालाँकि कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे जो टूर्नामेंट में कई बार शून्य पर आउट हुए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खूब रन बनाये। कभी कभी कोई बल्लेबाज पारी की शुरुआत में ही मात्र कुछ ही गेंद के अंदर आउट हो जाता है , ऐसा तभी होता है जब बल्लेबाज किसीअच्छी गेंद पर आउट हो या फिर कोई खराब शॉट जल्दी में खेलकर आउट हो जाए।
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 लीग स्टेज में फ्लॉप रहे
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 4 बार शून्य पर आउट होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाये हैं:
#3 मनीष पांडे (143), 2012
भारतीय टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी मनीष पांडे साल 2012 में आईपीएल में पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे। उसी सीजन मनीष पांडे कुल 4 बार शून्य पर आउट हुए थे। आईपीएल 2012 का सीजन मनीष पांडे के लिए कुछ खास नहीं था। मनीष पांडे सीजन में खेले 10 मैचों में मात्र 143 रन ही बनाए पाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा था।
#2 हर्शल गिब्स (371), 2009
साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे। हर्शल गिब्स अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते थे। गिब्स किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाने के काबिलियत रखते थे। साल 2009 में गिब्स आईपीएल के सीजन में 4 बार शून्य पर आउट हुए थे। हालांकि इसके बावजूद गिब्स ने उस सीजन के 14 मैचों में 371 रन बनाए थे। गिब्स ने इस दौरान आईपीएल में 4 अर्धशतक भी जड़े थे।
#1 शिखर धवन (618), 2020
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने जबरदस्तअंदाज में बल्लेबाजी की। इस सीजन धवन ने बल्लेबाजी में अपने पुराने परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों के सामने डटकर रन बनाए हैं। हालांकि धवन इस सीजन चार शून्य पर भी आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
धवन ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17 मैचों में 618 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रन का रहा । धवन ने इस सीजन 4 अर्धशतक और दो शतक अपने नाम दर्ज किये। धवन एक आईपीएल सीजन में 4 बार शून्य पर आउट होने के बावजूद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक पर हैं।