आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन इस साल यूएई में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के लीग स्टेज के सभी मैच समाप्त हो चुके हैं और आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। आज क्वालीफायर वन में टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस का सामना अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा। आज जो भी टीम जीतेगी उसका सीधा फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा तथा हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम के साथ फाइनल में जाने के लिए मुकाबला खेलना पड़ेगा।
लीग स्टेज में सभी टीमों ने 14-14 मैच खेले और वही टीम ज्यादा सफल रही है जिनके भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय टीम के लिए भी खेलने वाले कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हैं और अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जिताने का प्रयास करते हैं। हालांकि इस साल के आईपीएल के लीग स्टेज में कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया है और वह पूरे लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले सीजन में टीमों द्वारा रिलीज किया जा सकता है
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर चर्चा करने जा रहे हैं जो इस सीजन लीग स्टेज में फ्लॉप रहे हैं:
#3 पृथ्वी शॉ (12 मैच, 228 रन)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ से इस सीजन दिल्ली को काफी उम्मीदें थी लेकिन पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन इस सीजन फीका ही रहा है। हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है लेकिन शॉ की फॉर्म उनके लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
पृथ्वी ने इस सीजन दिल्ली के लिए लीग स्टेज में 12 मैच खेले हैं और उन्होंने 19 की साधारण औसत से 228 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नाम दो अर्धशतक भी किए हैं लेकिन वह अभी तक कोई बड़ी पारी अभी तक नहीं खेल पाए हैं। पिछले कुछ मैचों में वह एक भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे हैं।
#2 ऋषभ पंत (11 मैच, 282 रन )
पिछले काफी समय से नियमित रूप से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही की रहा है। इस बात का अंदाजा इसी इसी से लगाया जा सकता है कि पंत ने इस सीजन अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। दिल्ली को उम्मीद होगी कि उनका यह बल्लेबाज क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को आगे ले जाए। पंत ने इस सीजन खेले 11 मैचों में 282 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन का रहा है। इस साल पंत का स्ट्राइक रेट भी मात्र 112.35 का है।
#1 नवदीप सैनी (12 मैच, 6 विकेट)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले सीजन नवदीप सैनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने सभी को अपनी गति से भी प्रभावित किया था। कुछ समय पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी इस सीजन लीग स्टेज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सैनी ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 12 मैच खेले हैं और मात्र 6 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 8.28 का है।