आईपीएल (IPL) का यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है और लगभग सभी टीमों ने अपने-अपने पूरे लीग मैच खेले हैं और आज हैदराबाद और मुंबई की टीम भी अपना आखिरी लीग मैच खेल लेगी। आईपीएल के इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और एक बार फिर उन्होंने साबित किया कि आखिर क्यों वो टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंची है , वहीं चेन्नई सबसे पहले प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुयी थी। इस सीजन कई टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
इस सीजन खराब प्रदर्शन करने वाली कई टीमें अगले सीजन से पहले अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव करना चाहेंगी। जिन टीमों का खराब प्रदर्शन रहा है , उनके लिए कई भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। कुछ टीम के प्रमुख खिलाड़ी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए और कुछ खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म में ही नहीं थे। इसका खामियाजा उनकी टीम को टूर्नामेंट में उठाना पड़ा।
आईपीएल 2021 अगर अपने निर्धारित समय पर होता है तो टूर्नामेंट को शुरू होने में बस कुछ ही महीनों का समय रह गया है। ऐसे में सभी टीम अगले सीजन के लिए इस आईपीएल के तुरंत बाद ही तैयारियों में लग जाएँगी। टीम के मालिक खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज कर सकते हैं और उनकी जगह नए खिलाड़ी शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाज
इस आर्टिकल में हम उन चार भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं ,जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण टीम से रिलीज किया जा सकता है :
#4 इशांत शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स)
पिछले कुछ समय से चोट से परेशान चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस साल आईपीएल में मात्र एक ही मैच खेल पाए और चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इशांत भारतीय टीम के लिए केवल टेस्ट मैच ही खेलते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीनियर गेंदबाज को दोबारा मौका देने की बजाय अगले सीजन से पहले किसी युवा गेंदबाज या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकती है।
#3 रॉबिन उथप्पा (राजस्थान रॉयल्स )
इस साल रॉबिन उथप्पा ने अपने समर्थकों और राजस्थान रॉयल्स की टीम को अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। उथप्पा को इस सीजन से पहले कोलकाता की टीम ने रिलीज कर दिया और राजस्थान ने उन्हें नीलामी में खरीदा था। उथप्पा इस सीजन खेले 12 मैचों में मात्र 196 रन ही बना पाए और एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए। उथप्पा का स्ट्राइक रेट भी काफी कम था। 3 करोड़ की बड़ी रकम पाने वाले उथप्पा को राजस्थान जरूर अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
#2 केदार जाधव (चेन्नई सुपर किंग्स )
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के जिस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा अपनी खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है वो हैं केदार जाधव। भारतीय टीम का यह बल्लेबाज इस पूरे आईपीएल सीजन बल्ले से संघर्ष करता रहा और एक भी अर्धशतक नहीं बना पाया। केदार ने इस सीजन खेले 8 मैचों में मात्र 62 रन बनाये। खराब प्रदर्शन के कारण धोनी ने केदार को टीम से ड्रॉप भी कर दिया था। चेन्नई के लिए यह बल्लेबाज मध्यक्रम में नाकामयाब साबित हुआ। ऐसे में 7 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदे गए जाधव को टीम अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।
#1 दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
इस सीजन दिनेश कार्तिक केकेआर के लिए शुरुआत में कप्तान की भूमिका में थे। इसके बाद टीम के खराब प्रदर्शन और बल्ले से भी कुछ खास ना कर पाने की वजह से कार्तिक ने बीच सीजन में ही कप्तानी मोर्गन को सौंप दी। इस सीजन दिनेश कार्तिक का बल्लेबाजी में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। कार्तिक ने 14 मैचों में मात्र 169 रन ही जोड़े हैं। ऐसे में टीम अगले सीजन इस भारतीय खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है।