#2 हरभजन सिंह
2008 से 2017 तक मुंबई इंडियन टीम का हिस्सा लेने वाले हरभजन सिंह 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ हैं और इस दौरान उन्होंने लगातार आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए हरभजन सिंह ने 22 पारियों में 78 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 7.23 की इकॉनमी के साथ 564 रन देकर 23 विकेट अपने नाम किए हैं। 20 रन देकर तीन विकेट हासिल करना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हरभजन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
#1 आशीष नेहरा
2008 से लेकर 2017 तक चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलने वाले आशीष नेहरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। आशीष नेहरा ने आरसीबी टीम के खिलाफ कुल 13 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 49.1 ओवर गेंदबाजी की है और 7.95 की इकॉनमी के साथ 391 रन देकर 23 विकेट अपने नाम किए हैं। आरसीबी टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट लेना है।