#2 ब्रेंडन मैकलम
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रेंडन मैकलम ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ की थी और इस टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन में ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ऐसी आक्रामक पारी खेली थी, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। मैकलम ने पहले सीजन के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेदों में 216.43 के स्ट्राइक रेट से 158 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
इस पारी में उन्होंने 13 छक्के और 10 चौके लगाए थे, जिसके बल पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने उस मैच में 20 ओवर में 222 रन बनाए थे, जबकि इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम महज 82 रन ही बना सकी और केकेआर ने इस मैच को 140 रनों के अंतर से जीता था।
#1 क्रिस गेल
क्रिस गेल के ही नाम इंडियन प्रीमियर लीग में किसी एक मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह रिकॉर्ड 2013 के सीजन में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था। गेल ने उस मैच में 66 गेदों में 265.15 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए थे, जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे।
गेल की इस शानदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उस मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 263 रन बनाए थे। जबकि पुणे वारियर्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 133 रन ही बना सकी और 130 रनों से वह मैच हार गई थी।