#4 शॉन मार्श
इस लिस्ट में चौथा नाम है किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शॉन मार्श का, जिन्होंने आईपीएल 2011 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीजन में शॉन मार्श ने अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। आईपीएल 2011 में उन्होंने 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने अपनी टीम की ओर से 146.51 के स्ट्राइक रेट से कुल 504 रन बनाए थे। इस दौरान शॉन मार्श ने 20 छक्के और 52 चौके भी लगाए थे। शॉन मार्श के इन रनों में उनकी 4 बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थीं।
#3 सचिन तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2011 में इस टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में ना केवल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया, बल्कि वह आईपीएल 2011 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2011 में 16 मैचों में 113.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 553 रन बनाए थे, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है। उस सीजन में सचिन ने कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ 66 गेदों में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, हालांकि इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।