IPL Records - 5 गेंदबाज जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डाली है

टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हरभजन सिंह
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हरभजन सिंह

#2 लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होने चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। यही नहीं मलिंगा ने मुंबई को यह खिताब जिताने में अहम रोल अदा किया है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले मलिंगा ने अपने करियर में 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा भी लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल वह आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंद कराने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मलिंगा ने अभी तक कुल 1155 डॉट गेंद कराई हैं।

#1 हरभजन सिंह

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंद कराने के मामले में पहला स्थान हरभजन सिंह का है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से सफल प्रदर्शन करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का दामन थामा। हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 160 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 7.05 की इकॉनमी रेट से कुल 150 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह ने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी है। उनके नाम अभी तक 1249 डॉट बॉल है।

Quick Links