#4 हरभजन सिंह
इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह का, जिन्हें उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए टर्बनेटर के नाम से भी जाना जाता है। हरभजन सिंह ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेला था। उस सीजन में हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और कुल 15 मैचों में 7.04 के इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट लिए थे, इसके अलावा वह उस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
#3 अमित मिश्रा
इंडियन प्रीमियर लीग के 2010 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले अमित मिश्रा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीजन में अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 6.84 के इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट लिए थे और वह उस सीजन में तीसरे ऐसे गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। आपको बता दें कि अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन-तीन हैट्रिक अपने नाम की है।